मुस्लिम सेवा संगठन ने देहरादून में किया विशाल “शान ए रिसालत” का आगाज

देहरादून I मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले आज रविवार को जमीयत उलेमा ए हिंद व तंजीम आइमा ए मस्जिद के तमाम उलेमाओं की मौजूदगी में देहरादून में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में “शान ए रिसालत” महारैली में मौजूद हुए I समुदाय के हजारों लोगों ने शिरकत करते हुए भारी आक्रोश व्यक्त किया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के व्यक्ति महंत रामगिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु महाराष्ट्र सरकार को निर्देश करने की मांग की I
      पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ एक बार फिर से अभद्र टिप्पणी की गई है I इस बार महाराष्ट्र के एक व्यक्ति महंत रामगिरी द्वारा मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय बहुत ज्यादा आक्रोशित हुआ है, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने देहरादून में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है I मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले रविवार को समुदाय के काफी उलेमा हजारों नौजवानों के साथ एकत्रित हुए I मुस्लिम समाज की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर शान ए गुस्ताखी करने वाले महंत राम गिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई I प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मुस्लिम सेवा संगठन एवं समाज के मुस्लिम उलेमाओं ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो कि धर्मनिरपेक्ष है और यहां पर सभी के अधिकार बराबर हैं, लेकिन एक बड़े मुस्लिम वर्ग को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की साजिश संभवत रची जा रही है I ज्ञापन में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में वर्तमान परिस्थिति ऐसी बन रही हैं जो कि विभाजन और तिरस्कार को बढ़ावा देती नजर आ रही है I विभाजन और तिरस्कार की विनाशकारी विचारधारा भारत को विकास तथा उन्नति के मार्ग पर नहीं, अपितु टकराव और तबाही के मार्ग पर धकेल रही है I प्रधानमंत्री को भेजे गए इस ज्ञापन में मुस्लिम सेवा संगठन ने कहा है कि हम भारत के मूलभूत लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक ढांचे की रक्षा की बात कर रहे हैं I यदि भारत के किसी एक वर्ग, समुदाय या संप्रदाय में असुरक्षा की भावना पैदा होती है तो वह देश के लिए घातक है I यह भी कहा है कि वर्तमान समय में जो कुछ हो रहा है वह देश के एक विशाल वर्ग को मुख्य धारा से काटने का षड्यंत्र है, जो कि भारत को बहुत कमजोर कर देगा I वह देश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा I संगठन का यह भी कहना है कि महाराष्ट्र के जिस व्यक्ति महंत राम गिरी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई, उससे सभी धर्मनिरपेक्ष लोगों को पीड़ा हुई है और यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है I महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत रामगिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें I इसी के साथ संसद में निंदा कानून भी लाया जाए, ताकि इस प्रकार की आगे चलकर कोई भी हिमाकत न कर सके I
   इस अवसर पर शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी, मुफ्ती रईस अहमद,आसिफ, मुफ्ती हुजैफा, मुफ्ती अशरफ उल कादरी, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, मुफ्ती मोहम्मद ताहिर, याकूब सिद्दीकी, सद्दाम कुरेशी, अक्की, मुस्लिम सेवा संगठन के जावेद खान उर्फ सोनू एडवोकेट , समाजसेवी मोहम्मद फारूक I

Leave A Reply

Your email address will not be published.