प्रयागराज में ट्रक की चपेट मे आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज। प्रयागराज में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से एक ही पर‍िवार के पांच सदस्‍यों की मौत हो गई। हादसा सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में हुआ है।पुलिस ने ट्रक कब्‍जे में लेते हुए ड्राइवर को ह‍िरासत में ले ल‍िया है।

पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत

बताया गया है कि सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रक की टक्कर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पति, पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक अन्य महिला सड़क पर गिर गए और ट्रक ने सभी को कुचल दिला।

ट्रक डाइवर को ह‍िरासत में ल‍िया

हादसा देख राहगीर हैरान रह गए। खबर पाकर सरायममरेज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद ट्रक और चालक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप ने बताया कि मृतक मीरगंज जाैनपुर के निवासी थे। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.