निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग रामलला के किए दर्शन

अयोध्या। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज परिवार समेत श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। वे कुबेर टीला भी गये, पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए।

Khojleआज शनिवार सुबह वे श्रीराम लला के दर्शन को पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यहां विराजमान शिवलिंग का पूजन-अर्चन किया था। यह शिव मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से संरक्षित स्मारक कुबेर टीला पर स्थित है।

अयोध्या का इतिहास विवेचित करने वाले ग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पूर्व यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के निकट ही ऊंचे टीले पर शिवलिंग की स्थापना की थी, जिन्हें कुबेरेश्वर महादेव कहा जाता है। राम मंदिर निर्माण से पूर्व संतों ने इसी शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर भोले की आराधना की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.