महिलाओं ने महादेव की प्रतिमा देकर किया पीएम मोदी का स्वागत
मंगलसूत्र छीनने से लेकर नौकरियों के हक पर कांग्रेस व सपा के मंसूबों को जनता के सामने रखकर उन्होंने भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का भरसक प्रयास किया। अपनी सरकार की योजनाओं के जरिये विकसित भारत का सपना भी दिखाया। उन्होंने भाजपा की नीति को जनता के सामने रखा और सभी वर्गों को साधते हुए बताया कि यह भाजपा ही है, जिसने घर, नल, जल, शौचालय, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन दिया है, ताकि कोई भूखा न सोए। महिलाओं को बीमारी नहीं छिपानी पड़े, इसलिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी।