मुस्लिम नेशनल स्कूल में आयोजित समारोह में हरीश रावत और करन माहरा ने की अल्पसंख्यक महिला सम्मान समारोह में शिरकत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संयुक्त रूप से किया दर्जनो महिलाओं को सम्मानित
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महानगर अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फारूक द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह में सम्मान पाकर गदगद हुई महिलाएं
देहरादून I पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश को हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मोहब्बत एकता एवं भाईचारे का पैगाम दिया है I यही नहीं, कांग्रेस ने हमेशा ही सभी धर्म, समाज, जाति के लोगों को एक जुट करने का काम किया और उन्हें खुशहाली, शिक्षा, अमन चेन और सुकून देने का काम किया है, जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकारों ने मजहब के नाम पर लोगों को तोड़ने का काम किया I भाजपा की सरकार ने देश में शिक्षा के स्तर को भी गिरा दिया है I
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत सोमवार को यहां रीठा मंडी वार्ड संख्या 69 मुस्लिम कॉलोनी स्थित मुस्लिम नेशनल स्कूल में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फारूक द्वारा आयोजित किए गए अल्पसंख्यक महिला सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति हमेशा ही जागरूक रहने, अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम देने, देश में बड़ा नाम रोशन करने के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा देने को कहा I पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान समारोह में शिक्षा को लेकर यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा ही सभी वर्ग समाज के लोगों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की दिशा में कार्य करती रही है I उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यह सरकार अब अपनी सोच के स्कूल बना रही है जिससे कि शिक्षा का स्तर गिरा है I उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जब प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार थी, तब मुस्लिम समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में बेहतर कदम उठाते हुए अच्छे निर्णय लिए गए थे I इसी दिशा में 425 मदरसों को मान्यता भी दी गई थी, ताकि मुस्लिम समाज में बेहतर तालीम हासिल हो सके I कहा कि अच्छी तालीम अथवा शिक्षा हासिल करना सभी धर्म समाज के लोगों का संवैधानिक अधिकार है I
समारोह में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज देश को कई स्तर पर गिरा दिया है I उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी खतरे में है, मुल्क खतरे में है, अग्निवीर से देश की सेना खतरे में आ गई है I यही नहीं, निरंतर बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं I उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह भी देखने को पहली बार मिल रहा है कि जो भी व्यक्ति अथवा समाज का नागरिक अपनी आवाज उठाने के लिए दिल्ली जाता है, वहां उसकी आवाज को दबा दिया जाता है I देश के किसानों के साथ केंद्र में बैठी सरकार अन्याय कर रही है I कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया, जिससे जनता के मुद्दों को अथवा उनकी समस्याओं को नहीं उठाया जा सका I सरकार सदन के अंदर हमेशा ही जनहित के मुद्दों एवं मुख्य समस्याओं से बचती रही I सरकार ने सदन के अंदर भी आमजन की समस्याओं को दरकिनार किए रखा I देश और प्रदेश में आज लोगों के अंदर भाजपा की सरकार भेदभाव पैदा करने का काम कर रही है I विकास, रोजगार, शिक्षा तथा बुनियादी सुविधाएं देने की तरफ इस सरकार का ध्यान ही नहीं है, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है I उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी जैसे मामलों को लेकर भाजपा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं रही I उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से करारा सबक जनता की ओर से मिलेगा I
आयोजित किए गए अल्पसंख्यक महिला सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जाधारी मंत्री पूरन सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा को चौतरफा घेरा और कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में बैठते ही जाति धर्म समाज के लोगों को विभाजित करके रख दिया है I यही कारण है कि आज न तो विकास है, और न ही रोजगार नजर आ रहा है I जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सभी वर्ग समाज के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य किया और उनको उनके अधिकार भी दिए I इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए I कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे गणमान्य लोगों में पूर्व पार्षद तौसीर अहमद,
डॉ सलीम अंसारी, फरमान अहमद, मतलूब खान, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद अफसर, रिजवान अहमद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद दानिश, इरफान अहमद, मेराज अली, शकील अहमद, तौकीर अहमद आदि शामिल रहे I कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने संयुक्त रूप से दर्जनों महिलाओं को सम्मानित कर उनको सम्मान दिया I