नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर एसएसपी के दिशा निर्देशन में मुस्लिम नेशनल स्कूल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर लगाई पुलिस ने चौपाल
नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर एसएसपी के दिशा निर्देशन में मुस्लिम कॉलोनी स्थित मुस्लिम नेशनल स्कूल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर लगाई पुलिस ने चौपाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन अभियान के तहत आज शनिवार को रीठा मंडी स्थित मुस्लिम नेशनल स्कूल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को साथ लेकर नशे से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया I सीओ सिटी नवीन सेमवाल की मौजूदगी में पुलिस की इस चौपाल में बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को नशे से बचे रहने हेतु सजग रहने का अनुरोध किया गया, ताकि बच्चों का मानसिक एवं स्वस्थ शारीरिक विकास हो सके I इस अवसर पर सीओ सिटी नवीन सेमवाल के साथ थाना शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप रावत, लक्खीबाग पुलिस चौकी प्रभारी मोहन नेगी ने बच्चों के अभिभावकों को ड्रग्स के खिलाफ अभियान में अपनी शिरकत पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाने की अपील की I इस मौके पर पुलिस की चौपाल के आयोजन करने वाले फारूक अहमद के अलावा मुफ्ती ताहिर, इकबाल खान, नफीस अहमद, मोहम्मद शारिक, इस्लाम, फरीद अहमद, मोहम्मद अंसार, अबरार अहमद, मतलूब अहमद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद जैद, मोहम्मद आजाद, वसीम अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे I