CM योगी की बहन से मिलीं PM मोदी की बहन, पढ़िए पूरी खबर

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख भाई मोदी के साथ पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल के साथ उनकी चाय की दुकान पर जाकर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख भाई मोदी के साथ गुरुवार को श्रावण मास में नीलकंठ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर परिवार व देश की सुख समृद्धि की कामना की।

बसंती बेन ने इसके बाद नीलकंठ मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पार्वती मंदिर के पास उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से भी मुलाकात की। कुलक्षेम पूछने के बाद उन्होंने शशि से विस्तार से बातचीत की। शशि के साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल में भी कैद किया।

बसंती बेन अपने पति और साथियों के साथ ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थल आश्रम में पहुंच कर महामंडलेश्वर दयाराम दास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

ऋषिकेश भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह इस यात्रा में पूरे समय उनके साथ रही। उन्होंने ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की बहन के साथ बिताए पल उनके लिए यादगार हैं। उन्होंने कहा कि बसंती बने की सोच भी दूरगामी है, कविता ने बताया कि बसंती बने अपने पति के साथ दो दिन से हरिद्वार में थीं गुरुवार को नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के बाद शाम को हरिद्वार वापस लौट गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.