मंदिर तोड़े जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-हाईवे रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास चारो तरफ की गई खोदाई के चलते एक मंदिर देर रात अचान गिर गया। इससे खफा हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मंदिर निर्माण का आश्वासन देकर करीब 15 मिनट बाद जाम खुलवा दिया।
दिल्ली यमनोत्री हाईवे 709 बी रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओवरब्रिज की जद में आए एक मंदिर के चारो तरफ मिट्टी की खोदाई की गई थी।