भाजपा नेता अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से हुई मौत, गोला गोकर्णनाथ से पांचवीं बार दर्ज की थी जीत

लखीमपुर,लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ सीट से पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाले विधायक अरविंद गिरि की मंगलवार सुबह आर्ट अटैक से मौत हो गई। खास बात यह है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और लखीमपुर से लखनऊ जा रहे थे। अरविंद गिरि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपने गोला स्थित आवास से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। विधायक की गाड़ी अटरिया के पास पहुंची थी, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी।

विधायक के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया था। उन्होंने ड्राइवर को अपनी तबियत के बारे में अवगत कराया। ड्राइवर ने तत्काल किसी को जानकारी दी। लेकिन, जब तक अरविंद गिरि को अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी सांस थम चुकी थी।  यह सूचना पूरे जिले में सनसनी की तरह फैल गई। लोगों का हुजूम विधायक निवास पहुंचने लगा। अभी  एक दिन पहले ही गोला की छोटी काशी के कारिडोर बनने को लेकर विधायक अरविंद गिरि बहुत उत्साहित दिख रहे थे। इस कार्य के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को भी आभार जताया था। बताया जाता है कि वह छोटी काशी के कारिडोर के सिलसिले में ही लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही विधायक का सफर खत्म हो गया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अरविंद गिरि की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

अरविंद गिरि का राजनीतिक सफर

  • 1993 : छात्र जीवन से राजनीति में आए
  • 1994 : सपा की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति की शुरुआत
  • 1995 : रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर गोला पालिकाध्यक्ष बने
  • 1996 : 13 वीं विधान सभा में सपा के टिकट पर पहली बार 49 हजार मत पाकर विधायक बने
  • 1998-1999 सदस्य, लोक लेखा समिति
  • 2000 : दोबारा पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष
  • 2002 : सपा के टिकट पर 14वीं विधान सभा के दूसरी बार विधायक बने
  • 2002-2003 सदस्य, प्राक्कलन समिति
  • 2005 : सपा शासनकाल में अनुध वधू अनीता गिरि को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराया
  • 2007 : नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष पद पर पत्नी सुधा गिरि को जिताया
  • 2007 : 58 हजार मत पाकर तीसरी बार पन्द्रहवीं विधान सभा में विधायक बने
  • 2007-2009 सदस्य, अधिष्ठाता मण्डल
  • 2008 सदस्य, प्रतिनिहित विधायन समिति
  • 2007-2009 सदस्य, प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति
  • मार्च, 2022: 18वीं विधान सभा के लिए भारतीय जनता पार्टी पाँचवी बार विधायक निर्वाचित हुए

संक्षिप्त परिचय

  • नाम-अरविन्‍द गिरि
  • निर्वाचन क्षेत्र – 139, गोला गोकरननाथ, लखीमपुर खीरी
  • दल – भारतीय जनता पार्टी
  • पिता का नाम- स्व0 राजेन्द्र गिरि
  • जन्‍म तिथि –30 जून, 1958
  • जन्‍म स्थान- गोला गोकरननाथ
  • धर्म- हिन्दू
  • जाति- पिछड़ी (गुसाई)
  • शिक्षा- स्नातक, बीपीएड
  • विवाह तिथि- 21 जून, 1991
  • पत्‍नी का नाम- सुधा गिरि
  • सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
  • व्‍यवसाय- कृषि, अध्यापन समाजसेवी
  • मुख्यावास : मो0-तीर्थगोला गोकरन नाथ, जिला- लखीमपुर-खीरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.