सालों में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलेगी 5 मैचों की दो टेस्ट सीरीज
आइसीसी ने मेंस क्रिकेट के लिए 2023-27 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम में बाइलेटरल सीरीज के अलावा आइसीसी इवेंट को भी शामिल किया गया है। इस कैलेंडर में आइसीसी के 12 फुल टाइम मेंबर कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे जो पिछले टूर की तुलना में अधिक है। इसमें से 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल हैं। इस कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें बॉर्डर-गावस्कर 5 मैचों की सीरीज के दो सेट्स हैं।
मेंस फ्यूचर टूर प्रोग्राम की खास बातें
- पिछले प्रोग्राम की तुलना में अधिक मैच खेले जाएंगे।
- ज्यादा संख्या में खेले जाएंगे टेस्ट मैच।
- इंग्लैंड 22, ऑस्ट्रेलिया 21 और भारत 20 टेस्ट मैच खेलेगी।
- इस कैलेंडर में खेले जाएंगे 5 बड़े आइसीसी इवेंट
यह सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएंगी। पहले सेट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी जबकि दूसरे सेट में भारत अपने घर पर खेलेगी। 2023-25 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी जबकि 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आएगी। 30 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले 1992 में ऐसा हुआ था। इस कैलेंडर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी। ये टीमें क्रमश: 22, 21 और 20 टेस्ट खेलेगी।