सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ख‍ालिस्‍तानी आतंकी पन्‍नूू ने अन्‍य पंजाबी गायकों को दी धमकी

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के कुछ घंटे बाद ही खालिस्‍तानी आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस (SFJ)  ने धमकी भरा पत्र जारी किया है। एसएफजे के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्‍नू ने पंजाबी गायकों को धमकी दी है और उनसे ‘खालिस्‍तानी मूवमेंट’ का समर्थन करने को कहा है। पन्‍नू ने ऐसा न करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

बता दें कि एसएफजे की गतिविधियां कनाडा से संचालित की जा रही हैं और सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी कनाडा में बैठे लारेंस बिश्‍नोई गुट  के एक गुर्गे ने ली है। पन्‍नू ने मूसेवाला की हत्‍या का उल्‍लेख करते हुए धमकी वाले पत्र में पंजाबी गायकों  से कहा है, ‘मौत नजदीक है, इसलिए अब खालिस्‍तान रेफरेडम का समर्थन करने का समय आ गया है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्‍डी बरार द्वारा लिए जाने की खबर है और पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने भी यह बात कही है। खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू इससे पहले भी पत्र और वीडियो संदेश जारी कर पंजाब एवं हरियाणा में धमकियां देता रहा है। वह मोबाइल पर रिकार्डेड संदेश भी जारी करता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.