चारधाम यात्रा 2022 : अब नहीं होगी पर्यटकों को परेशानी

यात्री व पर्यटकों को यात्रा के दौरान अब परेशानी नहीं झेलनी होगी। उनकी मदद के लिए बदरीनाथ हाइवे पर पर्यटन पुलिस तैनात करने की तैयारी है। पर्यटन पुलिस यात्री व पर्यटकों को धार्मिक व पर्यटन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उन्हें जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराएगी।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि पर्यटन पुलिस चौकी में महिला व पुरुष कांस्टेबल यात्रियों की मदद को हर वक्त तत्पर रहेंगे। यात्री व पर्यटकों को क्षेत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए चौकी में जरूरी साहित्य भी रखा जाएगा।

जरूरत पडऩे पर पर्यटन पुलिस यात्रियों की कानूनी मदद के लिए पुलिस चौकी व थाने के बीच समन्यवय भी स्थापित करेगी। बताया कि पर्यटन पुलिस में तैनात महिला-पुरुष कांस्टेबलों को कुशल व्यवहार का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चमोली जिले में गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली तिराहा, पीपलकोटी व गोपेश्वर पेट्रोल पंप व बदरीनाथ धाम पर्यटन पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं।

इसके अलावा बदरीनाथ हाइवे पर डेंजर जोन सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस जगह-जगह बोर्ड भी लगा रही है। इसके जरिये हाइवे पर गति नियंत्रण, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र, आबादी क्षेत्र, दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

वहीं गोपेश्वर में पुलिस ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर व्यापारियों, वाहन चालकों से सहयोग मांगते हुए अपनी व्यवसाय की दरें तय कर इसे होटलों में टांगने को कहा है। यात्रा के प्रमुख पड़ाव पीपलकोटी में पुलिस उपाधीक्षक धनसिंह तोमर ने टैक्सी यूनियन, होटल ढाबा व्यवसायियों से आगामी यात्रा सीजन को सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस की प्राथमिकताएं बताई।

उन्होंने होटल ढाबा स्वामियों को अपने अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने, होटल ढाबों में किसी भी दशा में शराब न पिलाने का अनुरोध किया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।

उन्होंने समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे। कहा कि नियमों के उल्लंघन पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.