विवादों में घिरी ‘द कन्वर्जन’ फ़िल्म के समर्थन में आगे आईं बॉलीवुड कलाकार चाहत सिंह राजावत, लोगों से की ये अपील
देहरादून। बॉलीवुड फिल्म ‘द कन्वर्जन’ बीते काफी समय से विवादों का सामना कर रही है, अब आखिरकार इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। यह फिल्म 22 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने जा रही है। यह फ़िल्म भारत में प्रेम विवाह के दौरान होने वाले धर्मांतरण की दुविधा की पड़ताल करती है। इस फिल्म का ट्रेलर उस हिंदी लड़की की दास्तान दिखा रहा है जो लव जिहाद की साजिश का शिकार होती है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिरी इस फ़िल्म के समर्थन में कईं हिंदूवादी संगठन, राजनेता और बॉलीवुड कलाकार खुलकर सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून निवासी बॉलीवुड की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने भी इस फ़िल्म को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने सभी लोगों से इस फ़िल्म को सपोर्ट करने और अधिक से अधिक संख्या में फ़िल्म को देखने की अपील की है।
आपको बता दें कि बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत कईं बॉलीवुड फिल्मों, टीवी धारावाहिकों एवँ एड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे एक हिंदूवादी संगठन से भी जुड़ी हुई हैं। देश के कईं नामी न्यूज़ चैनलों में भी उन्हें धर्म और संस्कृति से जुड़े विषयों पर की जाने वाली डिबेट में बतौर वक्ता आमंत्रित किया जाता है।
बॉलीवुड फिल्म ‘द कन्वर्जन’ के समर्थन में सामने आई चाहत सिंह राजावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली एवँ मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी से मुलाकात कर उनसे इस फ़िल्म का समर्थन करने का अनुरोध किया। जिस पर उक्त सभी विधायकों ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिया।
इस दौरान चाहत के पिता अरविंद सिंह राजावत एवँ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कईं नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बताते चलें कि शुक्रवार को रिलीज हुई फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी चाहत सिंह राजावत ने अभिनय किया है। वे फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी बनीं हैं। फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग मसूरी एवँ उसके आसपास के इलाकों में की गई है। ये फ़िल्म कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को बयां करती है।