‘बच्चन पांडे’ का ये गाना रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल
मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का रोमांटिक गाना ‘मेरी जान मेरी जान’ हाल ही में रिलीज हुआ है। जानी द्वारा रचित गीत, बी प्राक द्वारा गाया गया है।
‘मेरी जान मेरी जान’ गाने में हमें राजस्थान के सुंदर स्थानों के बीच अक्षय कुमार और कृति सेनन के बीच की शानदार केमिस्ट्री दिखती है। गाने को गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया।
बच्चन पांडे’ में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित स्टार कास्ट शामिल हैं।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म 18 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।