अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने को लेकर आ रही हैं खबरें, फैंस को सता रही चिंता

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने को लेकर खबरें आ रही हैं। दरअसल, अमिताभ के ट्वीट के बाद इस तरह की बातें शुरू हुईं। फैंस उनकी पोस्ट पढ़ने के बाद चिंता जता रहे हैं। साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं। अगर अधिकतर कमेंट्स को पढ़ा जाए तो उससे साफ नजर आ रहा है कि फैंस बेहद चिंतित हैं।

रविवार की रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। चिंता हो रही है। उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा।’ अमिताभ के इस छोटे ट्वीट के कारण फैंस की चिंता बहुत अधिक बढ़ गई है। इसके बाद अमिताभ की ओर से ना कोई ट्वीट और ना कोई जवाब मिल रहा है।

अमिताभ बच्चन की उम्र तकरीबन 80 साल हो चुकी है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह जमकर मेहनत करते हैं। बताया जाता है कि बिग बी 12-12 घंटे तक लगातार काम करते रहते हैं। इसी कारण उनके फैंस को मोटिवेशन मिलता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ आने वाली है। इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसमें अमिताभ अपनी एक होनहार टीम के साथ नजर आने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.