‘पुष्पा’ को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब, पढ़िए पूरी खबर

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 के विनर्स का ऐलान बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान किया गया।

मुंबई। प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 रविवार को आयोजित किया गया।  इस अवॉर्ड फंक्शन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित कई सितारों ने हिस्सा लिया। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अहान शेट्टी, सतीश कौशिक और सान्या मल्होत्रा ​भी शामिल हुए।

अवॉर्ड फंक्शन में लकी अली ने अपने सदाबहार गीत `ओ सनम` की शानदार प्रस्तुति दी। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख ने फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार जीता। अभिनेता रणवीर सिंह ने `83` में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जबकि कृति सैनन को `मिमी` के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट :

1. फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान – आशा पारेख

2. सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म – ‘अदर राउंड’

3. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – केन घोष ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ के लिए

4. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर – जयकृष्ण गुम्मादी ‘हसीना दिलरुबा’ के लिए

5. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – सतीष कौशिक को ‘कागज’ के लिए

6. सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘बेल बॉटम’ के लिए लारा दत्ता

7. निगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – आयुष शर्मा ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के लिए

8. पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर – अभिमन्यु दसानी

9. पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस – राधिका मदान

10. बेस्ट फिल्म – ‘शेरशाह’

11. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रणवीर सिंह ’83’ के लिए

12. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘मिमी’ के लिए कृति सैनन

13. बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी ‘तड़प’ के लिए

14. वर्ष की फिल्म – ‘पुष्पा: द राइज’

15. सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज – ‘कैंडी’

16. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मनोज बाजपेयी

17. वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘अरण्यक’ के लिए रवीना टंडन

18. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष – विशाल मिश्रा

19. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला – कनिका कपूर

20. सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म – ‘पौली’

21. वर्ष की टेलीविजन सीरीज – ‘अनुपमा’

22. टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर  – शहीर शेख को ‘कुछ रंग प्यार का ऐसा भी’

23. टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस – ‘कुंडली भाग्य’ के लिए श्रद्धा आर्य

24. टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेता – धीरज धूपर

25. टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेत्री – रूपाली गांगुली

26. क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘सरदार उधम’

27. क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘शेरशाह’ के लिए

28. क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस – कियारा आडवाणी को ‘शेरशाह’ के लिए

सितारों से सजी इस रात में प्रतिभाशाली कलाकारों को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.