जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, पढ़िए पूरी खबर

एक खुफिया सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ चेरमार्ग जैनापोरा इलाके में मुठभेड़ स्थल पर तलाशी चल रही है। एक खुफिया सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसी ही सुरक्षाबलों की टीम उस जगह पर पहुंची जहां आतंकी छिपे हुए थे, गोलीबारी शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। ताजा जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.