कर्नल कोठियाल ने बताई सैन्य धाम की परिभाषा,आप की सरकार बनते ही ,सैनिक बनाएंगे सैन्यधाम : आप

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया । उन्होंने सबसे पहले देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिको को नमन किया और इसके बाद उन्होंने बाबा जसवंत सिंह और स्व0 मेजर शैतान सिंह की बहादुरी का हवाला देते हुए बताया कि इन दोनों ही महान योद्धाओं ने देश के खातिर ना सिर्फ अपने प्राणों का बलिदान दिया बल्कि इन वीर सैनिकों की वीरता के आगे दुश्मनों ने भी इनकी वीरता का लोहा माना।

उन्होंने कहा कि चाहे बाबा जसवंत सिंह हों या फिर मेजर शैतान सिंह सेना ने इनकी याद मे मेमोरियल बनाए हैं। उन्होंने रिजांगला मेमोरियल का जिक्र करते हुए कहा कि यह मेमोरियल मेजर शैतान सिंह और उन सभी बहादुरो की याद में बनाया गया जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी और दुश्मन को देश की सीमा में घुसने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह सैन्य धाम 114 दिनों में बनकर तैयार हुआ क्योंकि यहां कुल 114 सैनिक शहीद हुए थे और इस धाम को दिखाने का मकसद यह था कि उत्तराखंड में भी ऐसे ही धाम बनाए जाने चाहिए ताकि यहां के लोगों को सैनिकों की वीरता के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे धाम देखकर हमारे रौंगटे खडे होते हैं । उन्होने बताया कि यहां से गढवाल और कुंमाउ रेजीमेंट हमेशा ही अपने शौर्य का परचम लहराती आई हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखड एक सैन्य धाम है और सैन्य धाम को पांचवां धाम माना जाता है। उन्हेांने कहा कि एक सैनिक साढे सत्रह साल की उम्र में भर्ती होता है और 15 साल की नौकरी के बाद वो पेंशन आ जाता है। जब एक फौजी रिटायर होकर घर आता है तो उसके पास कई जगहों का एक्सपीरियंस होता है। उसे पहाड,निर्माण,रेस्क्यू,दुश्मन को मारना समेत कई एक्सपीरियंस होता है लेकिन साढे 32 साल की उम्र में जब वो घर आता है तो उसे नौकरी नहीं मिलती । उन्हेांने कहा कि उसे कई तरह से फौज में ट्रेनिंग दी जाती है। पढाई,मेडिकल कोर,बैटल कोर्स,इंजीनियर कोर्स,सिगनल रेजीमेंट,मेकेनिकल इंजीनियर, अगर इनका इस्तेमाल सरकार में किया जाए तो सरकार के कई विभागों में भ्रष्टाचार खत्म होंगे और विभाग अच्छे से चलेंगे।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल सिर्फ फौज का राजनीतिकरण करती है। लेकिन आप पार्टी अपने सैनिक की परिभाषा जनता के सामने रखना चाहती है। हर वो सैनिक जो आर्मी,नेवी,एयरफोर्स,कोस्टगार्ड,पुलिस,पैरामिलटी्र फोर्स,ये तमाम लोग हमारी घोषणा के अनुरुप् आते हैं। उन्होंने कहा कि हर सैनिकों के लिए हर डिपार्टमेंट में कोटा रखा जाएगा, जिसकी देखरेख सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल कोटनाला की देखरेख में करेगा। यह प्रकोष्ठ जगह जगह जाकर सुझाव ले रहा है कि आप की सरकार बनने पर सैनिकों को किस तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। जो उन सुझावों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जो भी सैनिक सरहद पर शहीद होगा उसके परिवार को तुंरत आप की सरकार बनने पर एक करोड की राशि दी जाएगी। यह हमारी सैनिक की परिभाषा है।

उन्होंने आगे मीडिया को एक वीडियों अलग दिखाते हुए बीजेपी कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, एक जनसंपर्क के दौरान जब वो कुछ बच्चों से बातें कर रहे थे और उन्हें आप पार्टी की पोस्टर लगाने की बात कर रहे थे तो बीजेपी के सोशल मीडिया ने उनकी आधी बातों को काटकार दिखाकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी। जिसमें उपनर बच्चों का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का दावा किया गया है जिसका वो खंडन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब कांग्रेस बीजेपी हमें रोकने के कई प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी कुछ नहीं कर पा रहे । पहले कांग्रेस की पीआईएल रिजेक्ट हुई और अब बीजेपी भी कांग्रेस की राह पर चल पडी है। उन्होंने कहा कि ये कट काॅपी पेस्ट वाले हैं लेकिन नक्ल के लिए भी अक्ल की जरुरत होती है जो इनके पास नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें यूथ को मोटिवेट करना आता है और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ ही कर्नल कोठियाल ने शादाब हिन्दुस्तानी द्वारा लिखित और निर्मित एक गाने का भी विमोचन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.