विशालकाय सींगों वाले नंदी महाराज गोपाल का नारायणबगड़ वासियों ने किया स्वागत

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। विशालकाय सींगों वाले और आश्चर्यजनक शरीर वाले नंदी महाराज गोपाल का नारायणबगड़ वासियों ने किया पूजा अर्चना व स्वागत, इसी के साथ श्रद्धा और आस्था के साथ ही आश्चर्य व कौतुहल बने नंदी महाराज।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर घोड़े गांव से चलकर एक विचित्र और आश्चर्यजनक नंदी महाराज जिनका नाम गोपाल है। आज चमोली जिले के पिंडर घाटी के नारायणबगड़ में लोगों के दर्शनार्थ पहुंचने पर यहां एक तरफ जहां लोगों ने नंदी महाराज गोपाल की पूजा अर्चना कर उन्हें भेंट चढ़ाई तो दूसरी ओर नंदी महाराज गोपाल की कल काठी और उनके विशालकाय सींग लोगों का आश्चर्य व कौतुहल का विषय बना रहा।

लोगों ने नंदी महाराज गोपाल की खूब पूजा अर्चना कर मनोतियां मांगी। इसी के साथ लोगों ने नंदी महाराज गोपाल के साथ सैल्फियां भी जमकर खींचें।

संभवतः इतना विशालकाय नंदी महाराज यहां के लोगों ने पहली बार ही देखा होगा।जिसके बड़े बड़े सींग तो आश्चर्य जनक थे ही। नंदी महाराज गोपाल के साथ साथ चल रहे चैतन गोडे, गणेश कानडे़,मछेंद्र ढोटीराम कानडे ने बताया कि वे नंदी महाराज गोपाल के साथ उज्जैन से चलकर बद्रीनाथ,

केदारनाथ व चार धाम मंदिर में दर्शनों आते रहते हैं और इस बार भी यहां आये हैं। नंदी महाराज गोपाल के साथ चल रहे गणेश कानडे ने बताया कि यह नंदी बहुत सारी वालीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जिनमें प्रमुखता से जान, भाई-भाई,पर्याय किया तो डरना क्या और औम नमः शिवाय फिल्म हैं।

यह बात सुनकर लोगों का और भी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। नंदी महाराज और उनके साथ चल रहे उनके साथी कुमाऊं क्षेत्र से होकर अब गढ़वाल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चारधाम पहुंचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.