शादी का झांसा देकर युवती से हड़पे 85 हजार रुपये, जानिए पूरा मामला

आइटी पार्क निवासी युवती निवेदिता ने बताया कि 2021 में उनकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के योगेश भड़ाना नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपित ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोपित ने अपनी मां का नाम सुनीता बताया था।

देहरादून। पिता के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के नाम हरियाणा के एक युवक ने युवती से 85 हजार रुपये हड़प लिए। देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने फिलहाल, महिला सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आइटी पार्क निवासी युवती निवेदिता ने बताया कि 2021 में उनकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के योगेश भड़ाना नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपित ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोपित ने अपनी मां का नाम सुनीता बताया था।

धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस बीच आरोपित ने शादी का प्रस्ताव रखा। 19 अगस्त 2021 को योगेश भड़ाना ने युवती को मैसेज भेजा कि उसके पिता का निधन हो गया है और वह बहुत दुखी है। 21 अगस्त को आरोपित ने कहा कि उसे अंतिम संस्कार के लिए रुपयों की जरूरत है, ऐसे में युवती ने उसके खाते में 30 हजार रुपये भेज दिये।

इसके बाद फिर आरोपित ने पिता की तेरहवीं के नाम पर अपनी मां सुनीता देवी के खाते में 30 हजार रुपये मंगवाए। एक सितंबर को 25 हजार रुपये और मांगे। कहा कि वह जल्द ही पूरी धनराशि वापस कर देगा। आरोपित की लगातार डिमांड बढ़ती गई, जिसके कारण युवती को शक हुआ और रुपये देने से इन्कार कर दिया। जब युवती ने उससे रुपये मांगे तो आरोपित ने उससे गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया।

इसके बाद उसने युवती का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया और इंटरनेट मीडिया साइट से भी खुद की आइडी बंद कर दी। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी करने पर आरोपित अमरनगर मोहल्ला घाटीताल फरीदाबाद हरियाणा निवासी योगेश भड़ाना व उसकी मां सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.