उत्तराखंड में शुक्रवार को सामने आए 48 कोरोना मरीज, पढ़िये पूरी खबर
देहरादून। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 48 नए मामले आए हैं। जबकि 279 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण दर अब लगातार एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत रही है। वहीं तीन जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में फिलवक्त 533 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 23 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में भी छह नए मामले आए हैं। पौड़ी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल में तीन-तीन, चमोली में एक, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी जिले में दो-दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। पौड़ी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं आया है।