कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिह रावत ने थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट एवं वेबसाइट का किया लोकार्पण

बीएसएनके न्यूज संवाददाता/ थलीसैंण डेस्क। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान पौड़ी जनपद के थलीसैण पहुंचे। जहां उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण तथा राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।

इसके साथ ही उनके द्वारा राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन का निर्माण कार्य लागत 428.45 लाख का शिलान्यास भी किया गया।

मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था, लेकिन अब अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से महिलाओं को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है।

दूर-दराज के गांव भी 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से जुड़ चुके हैं। श्रीनगर विधानसभा में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं। कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में बात करें या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी डॉक्टर और बेहत्तर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस मौके पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष माधव सिंह रावत, प्रभारी नीरज सिंह पाथरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पौडी नरेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.