नारायणबगड़ में दिवंगत जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

स्थानीय संपादक/नारायणबगड़ चमोली।नारायणबगड़ में दिवंगत जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शनिवार को अंजलि लॉज में व्यापारियों,पूर्व सैनिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों द्वारा शोकसभा का आयोजन कर तामिलनाडु के कन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में दिवंगत हुए सीडीएस विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित सभी शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय व पूर्व सैनिकों की आंखें नम हो गई।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह नेगी, भाजपा के जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी,बरिष्ठ पत्रकार जयवीर सिंह मनराल,पूर्व हवलदार मेजर दयालसिंह तड़ाकी, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, कैप्टेन कर्णसिंह,हीरा सिंह, त्रिलोक सिंह, सुजान सिंह, पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख गंभीर सिंह मिंगवाल, बिक्रम सिंह,मनोज सती, संदीप सिंह, मोहनसिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave A Reply

Your email address will not be published.