सोशल मीडिया सेंटर, टीएचडीसी ने किया ‘Innovation & Energy Conservation ’ विषय पर एक डिजिटल डायलॉग का किया आयोजन

बीएसएनके न्यूज / टिहरी डेस्क। सोशल मीडिया सेंटर, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने Innovation & Energy Conservation ’ विषय पर एक डिजिटल डायलॉग का आयोजन टीएचडीसी इंस्टिट्यूट हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, टिहरी में किया।

यह डिजिटल डायलॉग भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने और साथ ही देश की प्रगति में ऊर्जा सरक्षण की भूमिका पर बल देने के लिए भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया |

प्रो. रजत अग्रवाल. आई आई टी, रूरकी तथा टीएचडीसी की ओर से यू. के. सक्सेना,कार्यपालक निदेशक (टिहरी परियोजना)डिजिटल डायलॉग के मुख्य वक्ता रहे ।

वक्ताओं ने राष्ट्र के विकास में नवाचार और ऊर्जा सरक्षण की प्रमुख भूमिका, मुद्दों, अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की । पैनल में प्रतिभागियों के साथ अपने व्यापक अनुभवों पर चर्चा की और उन्हें साझा किया ।

गौरव कुमार सोशल मीडिया अधिकारी,टीएचडीसीआईएल ने सत्र का संचालन किया। 150 प्रतिभागी इवेंट में शामिल हुए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.