बग्वालीपोखर में एसएमसी सदस्यों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बीएसएनके न्यूज / द्वाराहाट (अल्मोड़ा )। विकासखण्ड के संकुल बग्वालीपोखर में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का त्रिस्तरीय प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न हुआ, नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर डॉ० पूरन चंद्र द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गय।

29 नवंबर से 4 दिसम्बर तक चले प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में अपर शिक्षा निदेशक (एडी) अजय कुमार नौडियाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।

प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों पर संतोष जताते हुए विद्यालय में एसएमसी की सहभागिता पर विचार व्यक्त किये गए ।

प्रशिक्षण के दोनों चरणों में कुल 82 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया , प्रशिक्षण में एससीईआरटी द्वारा निर्मित व निर्देशित वीडियो का प्रस्तुतिकरण सहित सन्दर्भदाता के रूप में पूजा गोस्वामी, रेखा नेगी ने शिक्षा में एसएमसी की भूमिका पर प्रकाश डाला, मंच संचालन कमल किशोर द्वारा किया गया ।

प्रशिक्षण में प्रधानाचार्या रा बा इ कॉ बग्वालीपोखर टीना पांगती सहित, शिक्षक अंजली साह, लक्ष्मी आर्या, कल्पना आर्या, दया नेगी, संध्या आर्या, भारत चंद्र, चंद्र लाल, जगदीश चंद्र, सोनिया आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.