पाकिस्तान के लगभग 30 शहरों के 250 सिंधी श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन-पूजन किया
अयोध्या। पाकिस्तान के लगभग 30 शहरों के 250 सिंधी श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन-पूजन किया। सिंधी श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान के साथ हनुमानगढ़ी, कनकभवन, भरत की तपस्थली नंदीग्राम भी पहुंच आस्था निवेदित की।
इस अवसर पर साईं युधिष्ठिरलाल ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि जिस तरह पांच सौ वर्षों बाद रामजन्मभूमि मिली और राममंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह सिंध प्रांत भी भारत का एक दिन हिस्सा बनेगा। इससे पूर्व अयोध्या सिंधी समाज एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया गया।