गुरुवार को उत्तराखंड में मिले कोरोना के 170 नए मरीज, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 63 मामले मिले हैं।

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले मिले हैं। जबकि 240 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 63 मामले मिले हैं।

13 जिलों में मिले इतने मरीज

रुद्रप्रयाग में पांच, चमोली में सात, हरिद्वार में 17, अल्मोड़ा में 25 व पिथौरागढ़ में सात, नैनीताल में चार, चंपावत में 14, पौड़ी गढ़वाल में 11, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में दो, उत्तरकाशी में 12 और टिहरी गढ़वाल में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। राज्य में वर्तमान में 949 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7678 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.