हिमाचल के परवाणू में रोपवे ट्राली में फंसे 14 पर्यटक, नौ किए रेस्क्यू
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में परवाणू टिंबर ट्रेल (केबल कार) में तकनीकी दिक्कत आने के कारण 14 पर्यटक फंस गए। इन्हें रेस्क्यू करने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है। जिला सोलन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के डेढ़ घंटे के भीतर ही तीन पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया। पौने चार बजे तक राहत की खबर आई कि रेस्क्यू टीम ने 14 में से नौ पर्यटकों को जमीन पर उतार लिया गया। एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई।
अंदर फंसे पर्यटकों का भी वीडियो सामने आया है। पर्यटक हौसला बनाए हुए हैं। अधिकतर पर्यटक उम्र दराज हैं। पर्यटक जल्दी से जल्दी रेस्क्यू करने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा दोपहर एक बजे का हुआ है, उसके बाद से पर्यटक हवा में फंसे हुए हैं।