मौसम केंद्र के अनुसार एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है

देहरादून :  उत्‍तराखंड के कई शहरों में पिछले 12 घंटे से रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। जिससे गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। इन शहरों में देहरादून, नैनीताल, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की व कई पहाड़ी जनपद शामिल हैं।

एक-दो दिन में उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है मानसून

वहीं अधिकांश पर्वतीय जनपदों के गहरे बादल छाये हैं, किसी भी समय वर्षा हो सकती है। शनिवार को सुबह करीब पांच बजे से देहरादून, मसूरी, डोईवाला आदि क्षेत्र में तेज वर्षा हुई। जिसके बाद तापमान में कमी आई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है। पिछले 24 घंटे में देहरादून और डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में 12.2 एवं 10.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

आज वर्षा व तीव्र बौछारों का रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.