तेज रफ्तार डंपर ने टैंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, सात लोग घायल

ऋषिकेश। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने यात्रियों से भरे टैंपो ट्रेवलर को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो ट्रेवलर चालक समेत सात यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से एक टैंपो ट्रेवलर यात्रियों को लेकर ऋषिकेश आ रहा था। गुरुवार को तड़के हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी तिराहे के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने टैंपो ट्रेवलर को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद डंपर चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला। जबकि टैंपों ट्रेवलर में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय नागरिकों ने टैंपो में फंसे नागरिकों को बाहर निकालकर 108 आपात सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जिनमें टेंपो ट्रेवल्स चालक सुरेश (42 वर्ष) पुत्र स्व. इंद्र सिंह निवासी आरकेपुरम, नई दिल्ली को ऋषिकेश के राजकीय अस्पताल में और यात्री दीपक मोदी (41 वर्ष), रमेश चंद्र मोदी (79 वर्ष), चेतना अग्रवाल (37 वर्ष), मोहित मलिक (32 वर्ष), अनमोल मलिक (20 वर्ष), आंचल मोदी (18 वर्ष) सभी निवासी दिल्ली को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

घायल चालक ने बताया कि टैंपो ट्रेवलर में सवार सभी लोग पारिवारिक सदस्य हैं, जो दिल्ली से कर्णप्रयाग में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी की मदद से डंपर की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.