गोरखपुर में बोले सीएम योगी, विरासत के प्रति कृतज्ञता का भाव सनातन धर्म-संस्कृति की विशेषता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी को अपनी विरासत और परंपराओं पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। नई पीढ़ी का अपनी विरासत को आगे बढ़ाना ही विकास है।

मुख्यमंत्री सोमवार को बक्शीपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में आयोजित मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विरासत को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए चित्रगुप्त मंदिर सभा बधाई की पात्र हैं। भगवान चित्रगुप्त की परंपरा से जुड़ी ये संस्था वट वृक्ष बन गया है।

कहा कि मैं अनेक बार यहां आया हूं, हर बार वही आत्मीयता और भावात्मक लगाओ मुझे यहां आने पर महसूस होता है। इस विशाल वट वृक्ष को लोक कल्याण के कार्य में लगा आगे बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस सहित कायस्थ समाज के तमाम लोगों की गौरव गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि हमें इन सभी से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.