कोरोना संक्रमित हुईं श्रुति हसन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
रविवार को श्रुति हसन ने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना शेयर की है। कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस पाने की पुष्टि हुई।
मुंबई। एक्ट्रेस श्रुति हसन कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। एक्ट्रेस खुद इसकी जानकारी दी है। कोरोना संक्रमण होने के कारण श्रुति हसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रविवार को श्रुति हसन ने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना शेयर की है। कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस पाने की पुष्टि हुई।
27 फरवरी को श्रुति हसन ने लिखा है- “हैलो, सभी सुरक्षा उपायों के बावजूद भी मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठिक हूं। जल्दी लौटने का लंबा इंतजार नहीं कर सकती हूं। धन्यवाद और आप सभी से जल्द मिलती हूं।”
फैंस और साथी जल्द ठिक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, “बहुत सारा प्यार और श्रुति आप जल्द ही स्वस्थ होंगी।” गायिका सोफी ने कहा, “अरे !!! जल्द ही ठीक हो जाओ प्यार !!” नम्रता शिरोडकर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ।”
श्रुति अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ‘बेस्टसेलर’ में नजर आईं थीं। यह वेब सीरीज 18 फरवरी को रिलीज हुई थी। मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सस्पेंस और ड्रामा का एकदम सही मिश्रण है। इसमें अर्जन बाजवा, मिथुन चक्रवर्ती, गौहर खान और सत्यजीत दुबे मुख्य भूमिका में हैं।