कोतवाली लैंसडाउन में, कोविड -19 के दृष्टिगत पुलिस ने ली बैठक
स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन डेस्क। बुधवार को कोतवाली लैंसडाउन के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने गांधी चौक स्थित पर्यटन चौकी में थाना क्षेत्र के समस्त व्यापार मंडल, होटल मालिकों, प्रबंधकों और टैक्सी यूनियन के लोगों के साथ आगामी नववर्ष व कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बैठक ली।
बैठक में उपस्थित समस्त लोगों को नववर्ष के दिन कोविड-19 संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन व रात्रि कर्फ्यू का व कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सूट के बाबत सभी को सूचित किया गया।
सभी लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया, मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु बताया गया, सभी लोगों ने शत-प्रतिशत पालन करने व कराने की सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में कोतवाली लैंसडौन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक जौहरी, ग्रामीण होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बख़्शी, उपाध्यक्ष अजय शंकर ढौंढियाल, जितेंद्र कुमार सहित व्यापारीगण, होटल व्यापारी और टैक्सी यूनियन के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत