उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा सवाल उठाया
अखिलेश का बड़ा सवाल- वोट किसने डाला
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘चुनाव के दिन लगातार बहुत सारे वीडियो मिल रहे थे, जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे थे और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जा रही थी। मैंने कुंदरकी से हमारे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का वीडियो देखा, जब वो वोट डालने निकले तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके बूथ एजेंट को निकाल दिया गया है। जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने व्यवहार किया, उनकी मंशा थी कि कोई भी समाजवादी पार्टी का एजेंट बूथ पर न रहे।’