आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा- काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

देहरादून : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि जो पदाधिकारी घर बैठे हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। ऐसे पदाधिकारियों पर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है, जो लोग समाज सेवा करना चाहते हैं, वह आगे आकर पार्टी में काम कर सकते हैं। घर बैठकर समाज सेवा नहीं होती है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व पंजाब की लहर सीट से विधायक बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी व दिल्ली त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। रविवार को उन्होंने ट्रांजिट हास्टल में प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

पदाधिकारियों को घर से निकलकर आमजन तक नीतियां पहुंचाने का निर्देश

गोयल ने पदाधिकारियों को घर से निकलकर आमजन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि जो लोग पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उन पर पार्टी कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को वालंटियर मैपिंग की बुकलेट सौंपी।

लिस्ट बनाकर बुकलेट को कार्यालय में करें जमा

एक सप्ताह के भीतर सभी पदाधिकारी अपनी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर बुकलेट को कार्यालय में जमा कराएं। इसके बाद प्रदेश प्रभारी ने समाजसेवी दीप्ति रावत बिष्ट व उनके सहयोगियों को आप की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रेम सिंह, डीके पाल, राजेश बिष्ट, आजाद अली, उमा सिसोदिया रविंद्र आनंद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.