अक्षय कुमार ने मीडियाकर्मियों के लिए लिखा पोस्ट, जानिए क्या कहा
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस के संग अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने प्रमोशन के दौरान पापराजी के जरिए क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने मीडिया और पापराजी के लिए हमेशा वहां रहने के लिए एक थैंक यू नोट लिखा है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “ये हमारे मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रशंसा वाला पोस्ट है… बारिश आए या बिजली चमके… जितने भी घंटे लगें आप लोग हमेशा #BachchhanPaandey प्रमोट करते हैं।” इस पोस्ट में अक्षय ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी का इस्तेमाल भी किया है।
फोटो में अक्षय सफेद शर्ट और काली पैंट में पापराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो लेने के लिए पापराजी धूप में एक लाइन से खड़े हैं।
फिल्म में कृति सनोन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित एक प्रतिभाशाली कलाकार शामिल है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।