डिस्पैचर का 200 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल,डीएम सीडीओ तक पहुंचा वीडियो,एक्सईएन ने बैठाई जांच
फतेहपुर में लघु सिंचाई विभाग की डिस्पैचर सुभाषिनी का 200 रुपये की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सुभाषिनी दस्तावेज भेजने के नाम पर पैसे लेती दिख रही हैं। उनके साथ एक निजी सहायक व्यक्ति भी है। सहायक अभियंता ने डिस्पैचर को निलंबित कर दिया है और जांच बैठा दी है। डीएम और सीडीओ तक भी वीडियो पहुंच गया है।
शनिवार को किसान स्वीकृत पत्र को खागा स्थित बिजली कार्यालय भिजवाने के लिए आए थे। उन्होंने पत्र भेजने का अनुरोध किया तो डिस्पैचर ने पत्र भेज दिया, लेकिन बदले में सुविधा शुल्क की मांग कर दी।