महाकुंभ में एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भगदड़ हुई थी,बालिका समेत सात महिलाओं की हुई मौत
महाकुंभ मेले में एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भगदड़ हुई थी। संगम तट के अलावा सेक्टर 10 में ओल्ड जीटी रोड पर और सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ हुई थी। दूसरी जगह भगदड़ में जान गंवाने वाली बालिका समेत सात महिलाओं की पहचान गुरुवार तक नहीं हो सकी थी। शवों को अज्ञात में पाेस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया था।