उत्तराखंड से महा कुम्भ जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन ,18 जनवरी से शुरू होंगे फेरे
Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के लिए दून से फाफामऊ तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से शुरू होंगे फेरे। ट्रेन में दो सामान्य 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी तृतीय और एसी द्वितीय के होंगे। ट्रेन में 1200 यात्री कर सकेंगे सफर। दून से फाफामऊ तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा और फाफामऊ से दून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा।
- एसी द्वितीय : 1,950 रुपये
- एसी तृतीय : 1,380 रुपये
- स्लीपर : 510 रुपये
- सामान्य : 204 रुपये