परीक्षा पे चर्चा के लिए जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन,14 जनवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जो भी छात्र टीचर्स माता-पिता इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। ध्यान रखें की रजिस्ट्रेशन (Pariksha Pe Charcha 2025 Registration) की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 तय की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन जनवरी माह में किया जाना प्रस्तावित है।
कैसे करें पंजीकरण
- परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करना होगा।
- अब आपक अपनी कैटेगरी के अनुसार- Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent का चुनाव कर उसके नीचे क्लिक टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।
- अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।