सी एम धामी ने (बीजेपी) प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कहा ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास को मिलेगी रफ्तार
देहरादून में अग्रवैश्य संस्थाओं की ओर से आयोजित एक शाम मुख्यमंत्री के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। उन्होंने वैश्य समाज के सदस्यों से भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी सुमित थपलियाल के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर भी सरकार संवेदनशील है।