रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर को तीन साल की सजा, कोर्ट ने लगाया छह हजार का जुर्माना
काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक रामेश्वर (जंसा) के शाखा प्रबंधक रहे संजय कुमार वर्मा 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। 15 साल पुराने इस मामले में विशेष न्यायाधीश चतुर्थ (भ्रष्टाचार निवारण) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सोमवार को उन्हें दोषी करार दिया। कोर्ट ने संजय कुमार वर्मा को तीन साल के कारावास और छह हजार जुर्माने की सजा दी।