ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जोरदार झटका लगा है। प्रमुख ऑलराउंडर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने पर भी सस्पेंस बढ़ गया है जहां उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व करना है। बता दें कि 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में बदलाव किए जा सकते हैं जिसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी जरूरी होगी।