हाउसिंग बोर्ड का गजब कारनामा; 2017 में लगाए गए जीएसटी और ब्याज,अब 2025 में मांग रहे एक साथ पैसे
कुरुक्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड के बीपीएल फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। 2017 में लगाए गए जीएसटी और उस पर ब्याज की वजह से फ्लैट धारक परेशान हैं। 2019 में भेजे गए नोटिस में डिस्पैच डेट दिसंबर 2019 लिखी थी जबकि जीएसटी 2017 में लगाया गया था। अब 2025 में आकर एक साथ 35 से 80 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।