विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया,5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी कर इसके माध्यम से विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। आप का घोषणा पत्र महिलाओं युवाओं बुजुर्गों गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा
अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका पहले जैसे ही हमारे सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।
उधर भाजपा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। आप पिछले विधानसभा चुनावों में अलग-अलग मामलों को लेकर 10 गारंटियों पर आधारित घोषणा पत्र जारी करती रही है।