आज से 38वें राष्ट्रीय खेल विधिवत शुरू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के इस महाकुंभ का करेंगे उद्घाटन
Uttarakhand National Games उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेल विधिवत शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय खेलों में कुल 35 खेलों से जुड़ी 45 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें दो प्रदर्शनी खेल शामिल हैं। खेल स्पर्धाओं में 9720 खिलाड़ी दांव पर लगे 3674 पदकों के लिए आपस में जोर आजमाइश करेंगे।