उत्तराखण्ड – नए वित्तीय वर्ष में राजस्व जुटाने की बड़ी चुनौती,बढ़ते खर्च की पूर्ति के लिए विभागों की बढ़ेगी जिम्मेदारी
उत्तराखंड सरकार के सामने नए वित्तीय वर्ष में राजस्व जुटाने की बड़ी चुनौती होगी। वेतन पेंशन भत्तों के साथ विकास कार्यों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बढ़ने वाले बजट भार को उठाने के लिए राजस्व जुटाने वाले विभागों को अधिक प्रयास करने होंगे। कर और करेत्तर राजस्व के रूप में आय बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपये अधिक पाने होंगे।
नए वित्तीय वर्ष में वेतन, पेंशन, भत्तों के साथ विकास कार्यों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बढ़ने वाले बजट भार को उठाने के लिए राजस्व जुटाने वाले विभागों को जमकर पसीना बहाना पड़ेगा। कर और करेत्तर राजस्व के रूप में आय बढ़ाने की उनकी जिम्मेदारी और बढ़ने जा रही है।