Ranji Trophy 2024-25 का दूसरा फेज का 23 जनवरी से होगा आगाज,रोहित-विराट पर सस्पेंस बरकरार
भारत के प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत मिली हैं। रोहित शर्मा को हाल ही में वानखड़े स्टेडियम में अभ्यास करते हुए देखा गया। अब वह रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
अगर वह खेलते हैं, तो यह उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच 2015 के बाद होगा। वहीं, विराट कोहली की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं हैं। वे स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन ये उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। कोहली ने पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था।