मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे थे , देश के बॉर्डर पर मिला जिंदा
परिवार के लोग जिसे मृत मानकर पिछले दो दशक से जिसका श्राद्ध कर रहे हो वह जिंदा मिल गया। चार दिसंबर 2000 को प्रमोद सिंह नेगी अपने घर से अचानक लापता हो गया। विवाहित प्रमोद के दो पुत्र थे जिनमें से एक का निधन हो चुका है। 30 वर्ष की उम्र में लापता हुआ प्रमोद भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलुवाकोट क्षेत्र से सकुशल मिल गया।